पेट्रोल पंप कर्मी बना ऑनलाईन ठगी का शिकार, खाते से उड़ाये 50 हजार

पेट्रोल पंप कर्मी बना ऑनलाईन ठगी का शिकार, खाते से उड़ाये 50 हजार

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के पाल्हे कला गांव निवासी एवं अंबालाल पटेल भारत पेट्रोलियम के कर्मी महेश राम ऑनलाईन ठगी का शिकार हो गये। उनसे 50 हजार रुपये की ठगी की गई है। पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना के संबंध में पीड़ित महेश राम ने बताया कि बीते गत 4 अक्टूबर को शाम लगभग पौने चार बजे उनके मोबाईल नंबर 8002735585 पर 747807468 से कॉल आया।

कॉल करने वाले ने स्वयं को नगर ऊंटारी बाल विकास परियोजना (आंगनबाड़ी) से जुड़ा अधिकारी बताते हुये कहा कि आपका नाती हर्ष कुमार (जो आंगनबाड़ी में पढ़ाई करता है) उसके परवरिश के लिये सरकार की योजना के तहत 7400 रुपये भेजने का झांसा दिया। कॉल करने वाले ने एक लिंक शेयर कर बैंक संबंधी जानकारी और ओटीपी मांग लिया।

इसके बाद महेश राम के खाते से फोन पे के माध्यम से करीब 49 हजार 811 रुपये की निकासी कर ली गई। घटना का पता चलते ही उन्होंने तुरंत बैंक व स्थानीय थाना को जानकारी दी। आवेदन में उन्होंने मोबाइल नंबर 7478074068 से महेश राम के मोबाईल नंबर 8002735585 किया है, जिनसे ठगी की गई है।

पीड़ित महेश राम ने कहा कि यदि तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो उनके परिवार पर भारी आर्थिक संकट खड़ा हो जायेगा। उधर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि ठगी से संबंधित शिकायत मिली है। संबंधित नंबरों और ट्रांजेक्शन डिटेल्स की जांच की जा रही है। साथ ही मामले की जानकारी साईबर सेल को भी दी गई है।