बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये किये जा रहे हैं लगातार प्रयास : अलखनाथ

आरके पब्लिक स्कूल में सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : शहर के अधौरा में स्थित आरके पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को आयोजित सम्मान समारोह में सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक शिक्षाविद् अलखनाथ पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप जलाकर किया। तत्पश्चात निदेशक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में आने वाली चुनौतियों का साहस पूर्वक सामना करने और निरंतर मेहनत व अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया। कहा कि विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। स्मार्ट क्लास, खेलकूद की आधुनिक सुविधाएं, चैतन्य शैक्षणिक गतिविधियां और बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिये विशेष कार्यशालाओं का आयोजन विद्यालय की प्रमुख विशेषताएं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ परीक्षा परिणामों तक सीमित नहीं है, बल्कि हम बच्चों को एक बेहतर नागरिक और समाज के लिये जिम्मेदार व्यक्ति बनाने के लिये प्रतिबद्ध हैं।
विद्यालय में दिखावे की जगह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और वास्तविक शैक्षणिक गतिविधियों पर जोर दिया जाता है। उस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल एलके ओझा, धीरेन्द्र चोबे, प्रमोद झा, रविरंजन चोबे, प्रतिभा कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रीति सिंह, अखिलेश पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे।