राष्ट्रीय पारिवारिक हित लाभ के तीन लाभार्थी को डीसी ने दिया 20 हजार रूपये का चेक

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : वन भवन के सभागार में बुधवार को सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत नये लाभुकों (50 से 60 वर्ष) को प्रथम भुगतान करने, पोषण पखवाड़ा के आयोजन तथा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिये जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत डीसी शेखर जमुआर ने दीप जलाकर किया।
इस दौरान डीसी ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग गढ़वा तथा जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत गढ़वा जिले के कुल 4580 लाभुकों को फरवरी तथा मार्च माह की राशि डीबीटी के माध्यम से खाते में हस्तांतरित होने की जानकारी दी। डीसी ने राष्ट्रीय पारिवारिक हित लाभ के तीन लाभार्थी को 20 हजार रूपये का चेक प्रदान किया।
साथ ही सर्वजन पेंशन योजना के नये लाभुकों को भी स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इस दौरान पांच बालिकाओं को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत स्वीकृत पत्र प्रदान किया गया। वहीं छह आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका को पोषण माह 2023 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने उपस्थित लोगों को मतदान अवश्य करने के लिये प्रेरित कर मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई। मौके पर डीडीसी पशुपति नाथ मिश्रा, जिला परिषद अध्यक्ष शांति, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक सहित काफी संख्या में अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।