गढ़वा के विकास का पहिया अब रुकने वाला नहीं है : मंत्री मिथिलेश

9 करोड़ की लागत से होगा सड़क का निर्माण
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में नौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सड़क का निर्माण किया जायेगा। गढ़वा प्रखंड में एनएच से बीरबंधा तक 10.25 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण नौ करोड़ 4 लाख 19 हजार नौ सौ रुपये की लागत से होगा। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनने वाली इस सड़क की स्वीकृति झारखंड सरकार ने प्रदान कर दी है।
जानकारी देते हुये गढ़वा विधायक व झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि शीघ्र ही निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारंभ किया जायेगा। मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र के लिये यह अति महत्वपूर्ण योजना है। इस सड़क के निर्माण से एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इस सड़क की स्थिति काफी जर्जर थी। लंबे समय से क्षेत्र के लोग इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे।
उन्होंने इस सड़क का बेहतर निर्माण करने का वादा किया था। वह वादा आज पूरा हो गया है। मंत्री ने कहा कि विकास विरोधी लोग चाहे जितनी भी ताकत लगा ले, यहां की जनता के आशीर्वाद से गढ़वा के विकास का पहिया रुकने वाला नहीं है। जनप्रतिनिधि को कार्य करने की यदि दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो विकास में कोई भी बाधा आड़े नहीं आ सकती है।
गढ़वा की जनता को भी अपने क्षेत्र में विकास के लिये हमेशा साथ खड़ा रहना होगा। उन्होंने कहा कि गढ़वा के अधिकतम क्षेत्र में खस्ताहाल सड़कों की जगह बेहतर सड़क का निर्माण किया जा चुका है। शेष बचे हुये सड़कों का भी निर्माण कार्य शीघ्र ही किया जायेगा।