गढ़देवी मंदिर के समीप गंगा आरती का आयोजन

गढ़देवी मंदिर के समीप गंगा आरती का आयोजन

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : आदिशक्ति मां गढ़देवी द्वार के लोकार्पण के मौके पर शुक्रवार की संध्या गढ़वा विधायक व झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गंगा आरती का आयोजन किया। काशी से आये विद्वानों ने काफी बेहतर ढंग से गंगा आरती की प्रस्तुति की। इस गंगा आरती में मंत्री श्री ठाकुर पूरे परिवार के साथ शामिल हुये।

मंत्री श्री ठाकुर ने पूजा अर्चना कर गंगा आरती की शुरुआत की। मां गढ़देवी मंदिर के मुख्य गेट तोरण द्वार के समीप गंगा आरती का आयोजन किया गया। आरती के दौरान मौजूद सभी श्रद्धालुगण भक्ति भाव में सराबोर रहे। मौके पर मंदिर निर्माण समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों सहित काफी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे।