गायत्री शक्तिपीठ में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा व पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ भव्य आयोजन

गायत्री शक्तिपीठ में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा व पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ भव्य आयोजन

शहीदों की आत्मा की शांति के लिये दी गई विशेष आहुतियां

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : शहर के जंगीपुर स्थित पेट्रोल पंप के निकट गायत्री शक्तिपीठ का सातवां वार्षिकोत्सव एवं शिव परिवार के प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन रविवार को श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला। प्रातः काल गायत्री परिवार के जिला प्रचारक संतान मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान नर्वदेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक कर घर-परिवार की सुख-शांति एवं समृद्धि की मंगलकामना की।

शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न

मंदिर में वैदिक रीति-रिवाजों के बीच शिव परिवार की भव्य प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही मंदिर परिसर हर हर महादेव, जय भोलेनाथ के जयघोष से पूरा परिसर गूंज उठा। तत्पश्चात श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा अर्चना कर मनवांछित फल की कामना की।

पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में उमड़ा आस्था का सैलाब

गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुतियां समर्पित की। यज्ञ स्थल पर मंत्रोच्चारण और अग्निहोत्र की लहराती ज्वालाओं के बीच आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत संचार हुआ। भजन-कीर्तन ने बांधा समा प्राण प्रतिष्ठा व यज्ञ को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान किये जा रहे भजन-कीर्तन ने समा बांध दिया।

कार्यक्रम के दौरान गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्य ललसू राम एवं उपेंद्र कुमार व्यास ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बांसुरी वादक सुजीत कुमार, तबला वादक सुजीत कुमार तथा कीबोर्ड प्लेयर विपिन कुमार ने अपनी मधुर धुनों से वातावरण को संगीतमय बनाकर श्रद्धालुओं को भक्ति के रस में डूबने को मजबूर कर दिया।

अतिथियों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को सम्मानित किया गया। धुरकी थाना के थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार एवं जीवन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के संचालक डॉ अभिमन्यु सिंह उर्फ सोनू सिंह को गायत्री परिवार की ओर से दोनों अतिथियों को पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के लिखी किताब देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने आयोजन की भव्यता की सराहना करते हुये भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम के समापन पर भव्य महाआरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।

शहीदों की आत्मा की शांति के लिये दी गई आहुतियां

यज्ञ के दौरान कश्मीर के पहलगाम में हुये आतंकी हमले में शहीद हुये जवानों और नागरिकों की आत्मा की शांति के लिये विशेष आहुतियां अर्पित की गई। श्रद्धालुओं ने देशभक्ति और करुणा के भाव से दिवंगत आत्माओं के मोक्ष के लिये प्रार्थना की।

आयोजन को सफल बनाने में इनका रहा विशेष योगदान

कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री परिवार के प्रखंड समन्वयक अजीत कुमार चौबे, डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, रामप्रसाद कमलापुरी, जोखू प्रसाद, अनिल लाल अग्रवाल, सुजीत अग्रवाल, सुरेश विश्वकर्मा, युवा समन्वयक शुभम जायसवाल, रवि अग्रवाल, उज्जवल अग्रवाल, शिवकुमार मेहता, नवीन मेहता, जोखू गुप्ता, डॉ सतीश कुमार सहित गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्यों और स्थानीय कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।