शिक्षक का निधन, लोगों ने किया शोक व्यक्त

बंशीधर न्यूज
रमना : प्रखंड के बहियार खुर्द गांव निवासी 53 वर्षीय शिक्षक नंदू राम का निधन हो गया है।जानकारी के अनुसार वह किडनी की बीमारी से पीड़ित थे।उनका इलाज पीजीआई लखनऊ में चल रहा था, जहां मंगलवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। बुधवार को गांव के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।मुखाग्नि इकलौते पुत्र आशुतोष ने दी।
विदित हो कि 12 वर्ष पूर्व पत्नी उषा देवी ने उन्हें अपनी किडनी दी थी। नंदू राम के असमायिक निधन पर मुखिया सोनी देवी,शिक्षक फुलेंद्र राम,उमेश प्रसाद कर्ण,विष्णुदेव मांझी,नंदकिशोर चौबे,राकेश पांडेय,मनोज सिंह,शारदा देवी,प्रमोद सिंह,राहुल टंडवाल,राहुल गौतम,वीरेंद्र बैठा सहित कई लोगो ने गहरी संवेदना प्रकट की है।