दुर्गा पूजा को लेकर डंडई थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

असामाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी निगाह:थाना प्रभारी
जितेंद्र यादव
डंडई: शारदीय नवरात्र एवं दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर शनिवार को डंडई थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी की अध्यक्षता और पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार, बीडीओ देवलाल करमाली, सीओ जयशंकर पाठक की उपस्थिति में आयोजित बैठक में दोनों समुदाय के बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों के साथ पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक के दौरान प्रखंड के सभी 9 पंचायत में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा समिति के लोगों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा। थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने लोगों को प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि नवरात्र के दौरान प्रशासन जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखी जाएगी, डीजे तथा अश्लील गाना बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।
सभी पूजा कमेटी के लोगों को निर्देश दिया गया कि थाना प्रभारी डंडई अंचलाधिकारी डंडई प्रखंड विकास पदाधिकारी डंडई का मोबाइल नंबर अपने-अपने पूजा पंडाल के पास पोस्टर बनाकर चिपकवाये ताकि कोई अप्रिय व अशांति होने पर कोई भी व्यक्ति हम लोगों को सूचना दें सकें। अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक ने कहा कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार ही दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाएंगे।
उन्होंने लोगों से आपसी सौहार्द भाईचारा के साथ दुर्गा पूजा मनाने का अपील किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल करमाली ने कहा कि क्षेत्र में शांति कायम रहें और त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मने। जिसको लेकर प्रखंड प्रशासन सजग है। जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवी लोगों को भी सजग रहना जरूरी है।
बैठक में मुखिया प्रतिनिधि महेश्वर राम कृष्णकांत सिंह उप प्रमुख प्रतिनिधि राम आशीष प्रसाद मिथिलेश प्रसाद कन्हैया प्रजापति अजय सिंह क्यामुद्दीन अंसारी राजेश मेहता,दिलवर कुमार रवि,पवन कुमार , कमलेश यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।