सरस्वती विद्या मंदिर में हवन पूजन के साथ नवीन सत्र का हुआ शुभारंभ

सरस्वती विद्या मंदिर में हवन पूजन के साथ नवीन सत्र का हुआ शुभारंभ

बंशीधर न्यूज

श्रीबंशीधर नगर : सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को 2025-26 सत्र का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य रविकांत पाठक एवं आचार्य कृष्ण कुमार पांडेय ने मां शारदे, भारत माता, ओम् तथा हनुमान जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन कर किया। तत्पश्चात प्रतिनिधि यजमान नेहा, सलोनी, तन्वी जोशी के द्वारा पूर्वाचार्य कौशलेन्द्र झा के वेदध्वनि के मध्य पंचोपचार पूजन से किया गया।

प्रधानाचार्य रविकांत पाठक, कक्षा पंचम की बहन प्रांजल शुभ्रा एवं शची समृद्धि ने सस्वर वाद्य यंत्र पर सुन्दर कांड तथा ग्यारह आवृत्ति हनुमान चालीसा का पाठ किया। विद्यालय के भैया-बहन एवं आचार्य जी, दीदी जी द्वारा हवन व आरती किया गया। प्रधानाचार्य रविकांत पाठक के साथ मनोहारी स्वर में "जगदम्बा घर में दियरा बार अइली हे..." इस आरती से विद्यालय परिसर गुंजायमान हुआ। नवीन सत्र में प्रवेश के लिये भैया-बहनों में अति उत्साह-उमंग भरा हुआ था।

पूजन, हवन तथा आरती के बाद सबों को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नंदलाल पांडेय, सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, सत्येंद्र प्रजापति, नीरज सिंह, अविनाश कुमार, दिनेश कुमार, सुजीत दूबे, अशोक कुमार, रुपेश कुमार, उमेश कुमार, प्रदीप कुमार गुप्ता, प्रसून कुमार, कृष्ण मुरारी, हिमांशु झा, विक्रम प्रसाद, आरती श्रीवास्तव, नीति कुमारी, रेणु पाठक, खुशबू सिंघल, रंजना, अंशु, पल्लवी आदि की महती भूमिका रही।