छात्रा ने शिक्षक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा

पुलिस ने शिक्षक को लिया हिरासत में
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा की एक छात्रा ने विद्यालय के शिक्षक नीरज श्रीधर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। उक्त मामले में उसके परिजनों ने विद्यालय में आकर जमकर हंगामा किया। साथ ही शिक्षक के साथ मारपीट भी की। छात्रा के पिता ने गढ़वा थाने में प्राथमिकी के लिये आवेदन भी दिया है।
घटना के संबंध में छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा में पढ़ती थी। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक नीरज श्रीधर ने मेरे पुत्री के साथ छेड़छाड़ किया है। जिसकी शिकायत वह आकर अपने परिजनों से की। उसके बाद आक्रोशित परिजन विद्यालय में पहुंचकर स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापिका बबिता देवी से शिकायत की।
उसी दौरान प्रधानाध्यापिका ने छात्रा को बुलाकर विद्यालय में पूछताछ की। पूछताछ के दौरान छात्रा ने शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। उसके बाद परिजन आक्रोशित हो गये और विद्यालय में जमकर हंगामा करने लगे। बढ़ती भीड़ और लोगों के आक्रोश को देखते हुये स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गढ़वा थाना को दी। पुलिस तत्काल विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक को हिरासत में लेकर अपने साथ थाना ले आई है।
उक्त मामले में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका बबिता देवी ने बताया कि छात्रा ने शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाई है। उसके परिजन भी लिखित आवेदन दिये हुये हैं। लिखित आवेदन को अपने उच्च अधिकारियों तक भेजा जायेगा। उक्त मामले में शिक्षक नीरज श्रीधर ने बताया कि छात्रा के द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है।
पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर छात्रा के परिजन से हंगामा करवाया जा रहा है। उधर थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, पुलिस शिक्षक को थाना लेकर आई है। परिजनों के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।