भारत बंद का श्री बंशीधर नगर में व्यापक असर, छह घन्टे जाम रहा एनएच 75

भारत बंद का श्री बंशीधर नगर में व्यापक असर, छह घन्टे जाम रहा एनएच 75

नहीं चले बड़े वाहन, यात्री परेशान

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : एससी एसटी के आरक्षण में वर्गीकरण पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये निर्णय के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से बुधवार को आहूत भारत बंद का श्री बंशीधर नगर में व्यापक असर रहा। बंद के दौरान बड़े वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहा। हालांकि व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर बंद का कोई असर नहीं देखा गया।

जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह झामुमो, राजद, बसपा, कांग्रेस एवं माले के नेता संयुक्त रूप से सड़क पर उतरे और 6 घंटे एनएच 75 को जाम कर दिया। पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव एवं झामुमो नेता ताहिर अंसारी के नेतृत्व में शहर के गोसाईबाग मैदान के समीप तथा बसपा नेता पंकज चौबे एवं एससी एसटी मोर्चा के सुभाष पासवान, प्रदीप राम, गुलाब पासवान के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने भवनाथपुर मोड़ के समीप सड़क जाम किया था।

जाम होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। वहीं सड़क जाम के कारण यात्रियों को यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बंद के दौरान लोग एसटी एससी को छेड़ना बंद करो, सविधान को छेड़ना बंद करो, सर्वोच्च न्याययलय हाय हाय, न्यायालय अपना आदेश वापस लो के नारे लगा रहे थे। इस दौरान उपस्थित नेताओं ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर के बनाये संविधान के साथ केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से छेड़छाड़ कराना चाह रही है।

नेताओं ने कहा कि किसी भी कीमत में संविधान के साथ छेड़ छाड़ नहीं करने दिया जायेगा। बारह बजे थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक दल बल के साथ जामस्थल पर पहुंच कर सभी बंद समर्थकों को गिरफ्तार कर थाना ले आये उसके बाद जाम समाप्त हुआ। हालांकि कुछ घन्टे के बाद 210 बंद समर्थकों को थाना से मुक्त कर दिया गया।

जाम करने वालों में झामुमो नेता सूर्यदेव मेहता, निर्मल पासवान, अनुमंडल अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, अमरनाथ पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष अमर राम, मनोज पासवान, पप्पू सिंह, झामुमो नेत्री किरण देवी, उषा देवी, सीताराम, शंभू राम, श्रवण सिंह, बसपा के पंकज चौबे, कांग्रेस के मानिक राम, ओम प्रकाश चौबे, राजद के राजकुमार राम, भाकपा माले के कामेश्वर विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दल और एससी एसटी मोर्चा के लोग उपस्थित थे।