डीसी ने मेराल प्रखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, योजनाओं में अनियमितता पर जताई कड़ी नाराजगी

डीसी ने मेराल प्रखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, योजनाओं में अनियमितता पर जताई कड़ी नाराजगी

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : डीसी दिनेश कुमार यादव ने शनिवार को जिले के मेराल प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय, पढूवा पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों तथा मनरेगा योजनाओं की स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान योजनाओं में अनियमितता, लापरवाही और जवाबदेही की कमी पर डीसी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

डीसी ने पढूवा पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ सीधे संवाद कर सरकारी योजनाओं की स्थिति और समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। निरीक्षण के दौरान 15 वें वित्त आयोग की योजनाओं में गंभीर लापरवाही उजागर हुई।

कार्यस्थल पर गुणवत्ता मानकों की अनदेखी और सूचना में भ्रम पाये जाने पर डीसी ने प्रखंड को-ऑर्डिनेटर रश्मि लकड़ा और कनिष्ठ अभियंता आनंद कृष्ण से स्पष्टीकरण मांगा है। डीसी ने चेतावनी दी कि स्पष्टीकरण के आधार पर प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी। डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्र पढूवा में मात्र 5 बच्चों की उपस्थिति और सेविका द्वारा असंतोषजनक उत्तर मिलने पर नाराजगी जताई।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा और पोषण का आधार हैं। इनकी उपेक्षा किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जा सकती। सेविका शर्मीला देवी और सहायिका विमली देवी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। निरीक्षण के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहबरिया की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। छात्र उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन और शिक्षकों की हाजिरी ठीक थी।

राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पढूवा में शिकायत मिली कि स्थानीय पारा शिक्षक विद्यालय में पूरे समय उपस्थित नहीं रहते। इस पर डीसी ने सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। मेड़बंदी योजना के निरीक्षण के लिये डीसी धान के खेतों के बीच पगडंडी पर पैदल चलते हुये स्थल तक पहुंचे।

वहां उन्होंने कार्य की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया और मजदूरों से सीधी बातचीत कर मजदूरी भुगतान और निगरानी व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा मनरेगा योजनाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता सर्वोपरि है, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मौके पर कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।