पनघटवा डैम में डूबने से युवक की मौत

पनघटवा डैम में डूबने से युवक की मौत

बंशीधर न्यूज

धुरकी: थाना क्षेत्र के टाटीदीरी पंचायत के भंडार गांव निवासी 38 वर्षीय वीरेंद्र कोरवा की मंगलवार को पनघटवा डैम में नहाने के क्रम में डूबकर मौत हो गई। धुरकी थाना प्रभारी जनार्दन रावत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।