विधायक अनंत ने सड़क मरम्मती कार्य का किया भूमि पूजन

बंशीधर न्यूज
भवनाथपुर : विधायक अनंत प्रताप देव ने भवनाथपुर से केतार होते हुये पाचाडुमर मुख्य पथ के मरम्मती कार्य का भूमि पूजन शुक्रवार को मुकसैनी चपरी मोड़ के समीप विधिवत पूजा-अर्चना कर नारियल फोड़कर तथा शिलापट्ट का अनावरण कर किया। करीब 14 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग के तहत कराया जायेगा।
विधायक श्री देव ने बताया कि इस सड़क का ऑनलाईन शिलान्यास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा किया गया था। हालांकि संवेदक ने भूमि पूजन के बिना ही चुपचाप निर्माण कार्य शुरू कर दिया था, जिसे रोककर आज विधिवत भूमि पूजन किया गया। उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण के लिये सख्त निर्देश दिये। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का उद्देश्य राज्य में बड़े उद्योग स्थापित कर बेरोजगारी दूर करना है।
उन्होंने पूर्व विधायक भानू प्रताप शाही पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिये कभी सदन में आवाज नहीं उठाई और केवल विभाजनकारी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया। विधायक ने यह भी बताया कि 2013 में उन्होंने पावर प्लांट का शिलान्यास कराया था, लेकिन 2017 में भानू प्रताप शाही के विधायक बनने के बाद उस स्थल को माईनिंग क्षेत्र घोषित करा दिया गया।
विधायक ने कहा कि जब तक भवनाथपुर में पावर प्लांट स्थापित नहीं हो जाता, उनका संघर्ष जारी रहेगा। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव, पूर्व अध्यक्ष मनोज यादव, पूर्व बीससूत्री अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, सीडीएम साह, गोपाल उरांव, अजीमुद्दीन अंसारी, कामेश्वर सिंह, दीपक वर्मा, विशंभर राम, राजद के राजेश्वर गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन झामुमो के सबिंद्रा दुबे ने किया।