जनता दरबार में डीसी ने सुनीं लोगों की समस्याएं, त्वरित समाधान का दिया निर्देश

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : डीसी शेखर जमुआर ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिये संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
जनता दरबार में विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर ग्रामीण पहुंचे थे, जिनमें राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य समस्याएं शामिल थीं। डीसी ने सभी समस्याओं को सुनकर संबंधित पदाधिकारियों को यथाशीघ्र निराकरण के लिये निर्देशित किया।
रंका प्रखंड के चुटिया पंचायत से आये विनोद राम ने अबुआ आवास योजना के तहत आवास नहीं मिलने की शिकायत की, जिस पर डीसी ने जांच कराकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। गढ़वा सदर ब्लॉक से आई मीरा देवी ने अपने विवादित जमीन के मामले में सीओ को कार्रवाई करने का अनुरोध किया। ग्राम खजूरी से आये सीताराम पासवान ने अपनी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने की शिकायत की, जिस पर डीसी ने जांच कराकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
प्रखंड रमना के ग्राम करचा से आई तंमयी देवी ने अपने मकान के मुआवजे के संबंध में एक माह का समय देने का अनुरोध किया। डीसी श्री जमुआर ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमलोगों को देने की दिशा में जिला प्रशासन की टीम तत्परता के साथ कार्य कर रही है।
योजनाओं का सीधा लाभ जरूरतमंद व योग्य व्यक्तियों को मिले, इसके लिये प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किये जा रहे हैं। जनता दरबार में आये सभी फरियादियों को आश्वस्त किया गया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।