एसपी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : जिले के पुलिस कप्तान दीपक कुमार पांडेय ने शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल गोसाईबाग मैदान पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह को कई आवश्यक निर्देश दिये। एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं।
ट्रैफिक की व्यवस्था सुदृढ़ हो इसको लेकर भी प्लान किया गया है। समारोह स्थल व आसपास के इलाकों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा की पुलिस अधिकारियों को भीड़ नियंत्रित करने, गाड़ी पार्किंग व्यवस्थित करने, सुरक्षा के हर मापदंड का पालन करने का निर्देश दिया गया है।
कार्यक्रम के दौरान शहर में बड़े वाहनों का आवागमन पर रोक लगाया गया है, साथ ही छोटे वाहनों को धुरकी मोड़, रेलवे ग्राउंड एवं पाल्हे कला के आसपास वाहन को खड़ा किया जायेगा। उस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक सहित भाजपा के नेता उपस्थित थे।