भाजपा नेता शैलेन्द्र शुक्ला के खड़ी बोलेरो में लगी आग, बोलेरो जलकर खाक

भाजपा नेता शैलेन्द्र शुक्ला के खड़ी बोलेरो में लगी आग, बोलेरो जलकर खाक

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के जतपुरा गांव निवासी व भाजपा नेता शैलेन्द्र शुक्ला के घर पे खड़ी बोलेरो गाड़ी में आग लगने से बोलेरो जलकर खाक हो गई। घटना बीती रात की है। घटना के दौरान शैलेन्द्र शुक्ला के घर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं थे। सभी लोग कुंभ में स्नान करने के लिये प्रयागराज गये हुये थे। उधर घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन की।

जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता शैलेन्द्र शुक्ला घर पर बोलेरो गाड़ी को खड़ा कर कुंभ में स्नान करने के लिये प्रयागराज गये हुये थे। मंगलवार की सुबह में लोग बोलेरो में आग लगा देख भौचक हो गये। लोगों ने आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया किंतु तबतक काफी विलंब हो गया था। लोगों ने घटना की जानकारी गृह स्वामी एवं पुलिस को दी। बोलेरो में आग लगने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। भाजपा नेता समेत बड़ी संख्या में लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली तथा असमाजिक तत्वों के द्वारा आग लगाने की बात कही।

लोगों ने भाजपा नेता को सांत्वना दी। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना में भाजपा नेता को काफी नुकसान हुआ है। उधर भाजपा नेताओं ने पुलिस से पूरे मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।