चीफ सेक्रेटरी के श्री बंशीधर नगर आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज

चीफ सेक्रेटरी के श्री बंशीधर नगर आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज

एसडीओ व डीटीओ ने पदाधिकारियों के साथ सर्किट हाउस का किया निरीक्षण

24 घंटे के भीतर सर्किट हाउस को अपडेट करने का दिया निर्देश

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : झारखंड की चीफ सेक्रेटरी अलका तिवारी के श्री बंशीधर नगर आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। एसडीओ प्रभाकर मिर्धा एवं डीटीओ धीरज प्रकाश ने मंगलवार को पदाधिकारियों के साथ यहां हेहों मोड़ के निकट स्थित सर्किट हाउस का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सर्किट हाउस के कर्मियों को 24 घंटे के भीतर सर्किट हाउस को अपडेट करने का निर्देश दिया।

अधिकारियों के मुताबिक झारखंड की चीफ सेक्रेटरी अलका तिवारी आगामी 30 जनवरी की शाम में श्री बंशीधर नगर पहुंचेंगी और रात्रि में सर्किट हाउस में विश्राम करेंगी। साथ ही 31 जनवरी को प्रातः वे प्रयागराज जाने के लिये प्रस्थान करेंगी। निरीक्षण के दौरान एसडीओ एवं डीटीओ ने सर्किट हाउस की साफ सफाई, बिजली, पानी एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली।

अधिकारियों ने सर्किट हाउस के कर्मियों को 24 घन्टे के भीतर सर्किट हाउस को अपडेट करने का निर्देश दिया। साथ ही बीडीओ रौशन कुमार एवं सीओ विकास कुमार को लगातार कार्य का मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। उस मौके पर बीडीओ रौशन कुमार, सीओ विकास कुमार, नगर प्रबंधक रवि कुमार, प्रमेय मंडीलवार, आकाश कुमार आदि मौजूद थे।