मुस्लिम समुदाय ने कानपुर में लगाये गये बैनर पर हुई एफआईआर के खिलाफ जताई नाराजगी

बरडीहा में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में "आई लव मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम" लिखे बैनर लगाने पर दर्ज की गई एफआईआर के विरोध में शुक्रवार को प्रखंड अंतर्गत बरडीहा का जामा मस्जिद में मुस्लिम समुदाय द्वारा शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन जुम्मे की नमाज के बाद आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुये।
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर जिन पर “मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम” लिखा हुआ था शांतिपूर्ण ढंग से नाराजगी जाहिर की। इस दौरान "लाई इल्लाही सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम" जैसे नारे भी लगाये गये। मौके पर सदर मुश्ताक अहमद शेख ने कहा कानपुर में दर्ज की गई एफआईआर से समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
हमारा विरोध केवल इसी बात को लेकर है कि धार्मिक विश्वासों को अभिव्यक्त करने की आजादी हर नागरिक का मौलिक अधिकार है, जब तक वह किसी अन्य की भावना को ठेस नहीं पहुंचाता।
विरोध प्रदर्शन में साजिद रजा, हाफिज मुख्तार आलम, डॉ सुलेमान अंसारी, वकील अंसारी, हिसाबुदिन अंसारी, असलम आजाद, बदरे आलम, असलम अंसारी, गुलाम जिलानी सोनू, इबरान अंसारी, एहसान अंसारी, आसिफ रजा, नेहाल अंसारी, अमीर हसन अंसारी, महफूज अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।