केतार में बिरसा मुंडा कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

केतार में बिरसा मुंडा कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

बंशीधर न्यूज

केतार : प्रखंड के बलिगढ़ पंचायत अजानिया मोड़ के समीप बिरसा मुंडा कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय, थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी एवं मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय ने कहा की खेल से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। समय-समय पर इस तरह का क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होना बहुत जरूरी है।

थाना प्रभारी ने कहा कि केतार प्रखंड जैसे सुदूरवर्ती इलाकों में इस तरह का खेल प्रतियोगिता का आयोजन होने से क्षेत्र के खिलाड़ियों के अंदर छिपी प्रतिभा में निखार आयेगी। खेल से भी कैरियर बनाया जा सकता है। उद्घाटन मैच केतार बनाम कैलान के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुये कैलान की टीम 10 ओवर में 52 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में केतार की टीम ने 4 विकेट गंवाकर 5 ओवर में 53 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया।

पवन कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन प्रसाद गुप्ता, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, युवा प्रखंड अध्यक्ष छोटन कुमार सिंह, चंद्रदेव सिंह, रमेश राम, मनीष कुमार गुप्ता, सुशील यादव, अनूप कुमार, संत कुमार, अभिषेक कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।