बरडीहा में आयोजित शोहदा-ए-कर्बला कॉन्फ्रेंस संपन्न

बरडीहा में आयोजित शोहदा-ए-कर्बला कॉन्फ्रेंस संपन्न

इमाम हुसैन की कुर्बानी से मिली इंसानियत को प्रेरणा : मौलाना अब्दुल कादिर

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : प्रखंड अंतर्गत बरडीहा गांव में मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के तत्वावधान में मोहर्रम के अवसर पर आयोजित शोहदा-ए-कर्बला कॉन्फ्रेंस शुक्रवार को संपन्न हो गया। यह कार्यक्रम 1 से 7 मोहर्रम तक लगातार आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुये। कॉन्फ्रेंस में मौलाना अब्दुल कादिर साहब ने विशेष रूप से शिरकत की और हर दिन अपने विचारों के माध्यम से लोगों को मार्गदर्शन प्रदान किया।

मौलाना मो कादिर ने इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की कुर्बानी, उनके जीवन के मूल्यों और कर्बला की ऐतिहासिक घटना पर विस्तार से चर्चा करते हुये बताया कि इमाम हुसैन ने सच्चाई, इंसाफ और मानवता की रक्षा के लिये अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। उनकी कुर्बानी आज भी इंसानियत के लिये एक अमिट प्रेरणा है। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मौलाना मो कादिर को मोहर्रम इंतजामिया कमेटी की ओर से माला पहनाकर विदाई दी गई।

उस मौके पर हाफिज मनउवर अंसारी, मौलाना सैफुल्लाह अंसारी, कमेटी के सदर राकिब अनवर सोनु, वकील अहमद, रिजवान अहमद, फिरोज आलम समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।