अनुदान में 75 प्रतिशत वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल

अनुदान में 75 प्रतिशत वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : झारखंड राज्य वित रहित शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को टीडीएम इंटर कॉलेज में अनुदान में 75 प्रतिशत की वृद्धि, वित रहित शिक्षक-कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने और 2024-25 के 12 प्रतिशत बकाये अनुदान राशि के भुगतान की मांग को लेकर एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल किया गया। इस दौरान शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर धरना दिया और राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

शिक्षक कर्मचारियों ने अपना उदगार व्यक्त करते हुये कहा कि सरकार के पास अनुदान की राशि में 75 प्रतिशत की बढोतरी से संबंधित सारे दस्तावेज जमा हैं। उसमें संबंधित विभाग की अनुशंसा और आदेश भी संलग्न है। इसके बाद भी सरकार वित रहित संस्थानों के साथ उपेक्षापूर्ण रवैया अपना रही है। सरकार ने डिग्री महाविद्यालयों में 75 प्रतिशत अनुदान वृद्धि को लागू कर दिया है। जबकि शिक्षा का आधार स्तंभ माने जाने वाले इंटर और उच्च विद्यालयों को इस लाभ से वंचित रखा गया है।

मौके पर प्राचार्य धनंजय सिंह ने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो मोर्चा के बैनर तले राज्य स्तर पर प्रभावकारी आंदोलन किया जायेगा। शैक्षिक हड़ताल में शिक्षक कमलेश कुमार, उमेश सिंह, राजीव रंजन प्रताप देव, अमरेश यादव, रजनीश कुमार, प्रणय कुमार देव, विवेक सिंह, सुनील कुमार सोनी, आशीष शुक्ल, अमित कुमार सिंह, भीष्म नारायण सिंह, राहुल कुमार, ममता सोनी, शैलेन्द्र प्रताप देव, रामपवन राम, निशांत देव, विनेश पाल सहित कई शिक्षा और शिक्षकेतर शामिल थे।