प्रखंड कार्यालय का डीसी ने किया औचक निरीक्षण
बंशीधर न्यूज
मझिआंव : डीसी दिनेश कुमार यादव ने बुधवार को मझिआंव प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा सहित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। सबसे पहले डीसी ने बीडीओ श्रीमती कनक से विकास योजनाओं की स्थिति जानी। इस दौरान जब उन्होंने सीओ की अनुपस्थिति को लेकर पूछताछ की, तो पता चला कि वे विशुनपुरा प्रखंड का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान सीओ के कंप्यूटर ऑपरेटर सत्यप्रकाश विश्वकर्मा द्वारा रविवार को सरकारी वाहन का दुरुपयोग कर वाहन जांच और हंगामे की घटना भी सामने आई। डीसी ने स्पष्ट रूप से कहा कि बिना अनुमति सरकारी वाहन का उपयोग कर सड़क पर वाहन जांच करना गंभीर मामला है, इसपर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। बता दें कि रविवार शाम 5 बजे मझिआंव नगर पंचायत के मुख्य पथ पर सीओ के रसोईया पिंटू सिंह एवं कंप्यूटर ऑपरेटर सत्यप्रकाश विश्वकर्मा ने बिना आदेश के सरकारी वाहन लेकर स्वतंत्र रूप से वाहन जांच शुरू कर दिया।
इस दौरान कई टेम्पू चालकों ने आरोप लगाया कि जांच के नाम पर गाली-गलौज व मारपीट की गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरोपी ऑपरेटर सीओ का विशेष विश्वासपात्र है, इसी कारण अब तक उसे बचाया जा रहा है। परंतु जनता का कहना है कि सरकारी पद का दुरुपयोग और आम नागरिकों के साथ अभद्र व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।