दीपावली की पूर्व संध्या पर बाजार में बढ़ी रौनक

दीपावली की पूर्व संध्या पर बाजार में बढ़ी रौनक

बंशीधर न्यूज

रमना : दीपावली की पूर्व संध्या पर रमना और आसपास के बाजारों में रविवार को साप्ताहिक हाट बाजार खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ सुबह से ही उमड़ पड़ी। मुख्य बाजार, सर्वेश्वरी चौक, सब्जी मंडी से लेकर मोहल्लों की गलियों तक दुकानों पर खरीदारों का तांता लगा रहा। मूर्ति, फुल-माला, दीया-बाती, रंगोली, सजावटी सामान, खिलौने और मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। लोगों ने मां लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियों के साथ पूजा सामग्री की खरीदारी की।

बाजार में रौनक का आलम ऐसा था कि देर शाम तक दुकानें गुलजार रहीं। साप्ताहिक हाट बाजार होने से सड़कों पर वाहनों की संख्या भी बढ़ गई। संभावित दुर्घटनाओं और जाम से निपटने के लिए रमना थाना पुलिस दिनभर अलर्ट रही। थाना प्रभारी आकाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल बाजार और चौक-चौराहों पर मुस्तैदी से ड्यूटी देते नजर आए। पुलिस की सतर्कता और लगातार निगरानी से पूरे दिन बाजार का माहौल शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बना रहा।