डीसी-एसपी समेत सैकड़ों लोगों ने किया योग, बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क बना साक्षी

योग तन, मन और आत्मा को जोड़ता है : डीसी
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शनिवार को जिला आयुष समिति गढ़वा एवं जिला स्वास्थ्य समिति गढ़वा के संयुक्त तत्वावधान में बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क के मैदान में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीसी दिनेश कुमार यादव, एसपी अमन कुमार ने जिलेवासियों, अधिकारियों, कर्मियों, स्कूली बच्चों, समाजसेवियों, पुलिस व सीआरपीएफ जवानों समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ योग किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मंच पर उपस्थित डीसी, एसपी, पतंजलि योगपीठ के प्रतिनिधि, आयुष समिति व स्वास्थ्य समिति के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। पतंजलि योग समिति के योग गुरु सुशील केशरी और अन्य प्रशिक्षकों ने सभी को योग के लाभ बताये और अनुलोम-विलोम, भद्रासन, भुजंगासन, सूर्य नमस्कार, कपालभाति, दण्डासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, श्वासन, वज्रासन सहित कई योगासनों का अभ्यास कराया।
लोगों में योग के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला। डीसी श्री यादव ने जिलेवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुये योग को जीवन में शामिल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि योग तन, मन और आत्मा को जोड़ता है, जिससे स्वस्थ शरीर, शुद्ध मन और शांत आत्मा की प्राप्ति होती है। उन्होंने मिलावटी खाद्य पदार्थों से बचने और संतुलित आहार अपनाने की भी सलाह दी।
साथ ही उन्होंने सभी को यह संकल्प दिलाया कि वे अपनी सोच में संतुलन बनाये रखेंगे और समाज व देश में शांति, स्वास्थ्य और सौहार्द के प्रसार के लिये कृतसंकल्पित रहेंगे। एसपी ने भी योग को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की और बताया कि योग से शरीर स्वस्थ रहता है, मन को शांति मिलती है और अवसाद समेत कई असाध्य रोगों से छुटकारा मिलती है। कार्यक्रम की सफलता के लिये पतंजलि, जिला आयुष समिति व अन्य संबंधितों की सराहना की गई। समापन ओम शांति पाठ के साथ हुआ।
मौके पर डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, एसी राज महेश्वरम, एसडीओ संजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी नीरज कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी सहित काफी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।