पशु तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 170 गोवंशीय पशु मुक्त, दो युवक हिरासत में
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : गढ़वा जिला मुख्यालय में गुरुवार सुबह पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुये पुलिस ने लगभग 170 गोवंशीय पशुओं को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया। यह कार्रवाई विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई सूचना के आधार पर की गई। फिलहाल सभी पशुओं को गढ़वा थाना परिसर में लाया गया है। जानकारी के अनुसार तस्कर गोवंशीय पशुओं को उत्तर प्रदेश से लाकर बड़े कंटेनरों में गढ़वा भेजते थे।
यहां रेलवे लाईन के किनारे नवादा गांव के कच्चे रास्ते से उन्हें बाहर ले जाया जाता था। गुरुवार सुबह ऐसी ही एक गुप्त सूचना पर गढ़वा थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और रेलवे ट्रैक के समीप पशुओं से लदे कंटेनर को रोका। जब पशुओं को गढ़वा थाना परिसर लाया जा रहा था, तब सदर अस्पताल के पास एक ही बाईक पर सवार तीन युवकों ने विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से उलझने की कोशिश की। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले एक युवक फरार हो गया, जबकि दो युवकों को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सिंह ने दावा किया कि आज मुक्त कराये गये गोवंशीय पशुओं की संख्या 500 से अधिक थी। पकड़े गये पशुओं को सुबह 7 बजे से बिना चारा-पानी के थाना परिसर में रखा गया है, जिससे उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
वहीं, यह चर्चा भी तेज है कि इन पशुओं को मेदिनीनगर के गोशाला में भेजा जा सकता है। इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि 170 पशु बरामद किये गये हैं। उन्होंने कहा कि पशुओं को थाना परिसर में अस्थायी रूप से रखा गया है। दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।