छठ घाट पर अतिथियों के सम्मान समारोह में मंच टूटा

छठ घाट पर अतिथियों के सम्मान समारोह में मंच टूटा

बंशीधर न्यूज

रमना : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर रमना स्थित टेलकी पुल नदी के छठ घाट पर एक बड़ा हादसा हो गया। छठ पूजा के दौरान तैयार किया गया अस्थायी मंच अचानक टूटकर गिर पड़ा, जिससे कई लोग घायल हो गये। हादसा उस समय हुआ जब मंच पर विधायक अनंत प्रताप देव, केंद्रीय सदस्य ताहिर अंसारी और जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी सहित कई व्यक्ति और छठ पूजा आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे।

मंच पर अतिथियों को सम्मानित करने का दौर चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंच टूटने का मुख्य कारण जरूरत से ज्यादा लोगों का मंच पर चढ़ जाना बताया जा रहा है। मंच टूटने से कई लोगों को चोटें आईं। गंभीर रूप से घायल चिरौजिया निवासी वारिस अंसारी (30 वर्ष) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमना में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

जबकि कटहर कला के धर्मेंद्र पासवान, रमना के बजरंगी पासवान और गढ़वा के आशीष कुमार रवि को हल्की चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हादसे के तुरंत बाद घाट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद संजय कुमार, श्याम किशोर गुप्ता और सुरक्षा में तैनात पुलिस बल के जवानों के साथ कई स्थानीय लोगों ने तुरंत तत्परता दिखाई।

उन्होंने गिरे हुये मंच को हटाकर नीचे दबे घायलों को बाहर निकाला और उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया। गनीमत रही कि मंच पर मौजूद विधायक अनंत प्रताप देव, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, और ताहिर अंसारी समेत अन्य व्यक्तियों को गंभीर चोट नहीं आई।