सरकारी गोदाम से राशन गबन का कथित आरोपी जनसेवक गिरफ्तार

4 मार्च को राशन गबन के आरोप में मेराल थाना में हुई थी प्राथमिकी दर्ज
बलराम शर्मा
मेराल: थाना पुलिस ने प्रखंड परिसर स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम से 2765.84 क्विंटल राशन गबन के कथित आरोपी तत्कालीन सहायक गोदाम प्रबंधक सह जनसेवक दीपक कुमार चंचल को गढ़वा के जोबरइया स्थित उनके नया आवास से गिरफ्तार कर गुरुवार को गढ़वा न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
थाना प्रभारी विष्णुकांत के अनुसार 4 मार्च को मेराल सीओ सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी यशवंत नायक द्वारा प्रखंड परिसर स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम से 2765.84 क्विंटल राशन गबन को लेकर एजीएम पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया था। उनके आवेदन पर मेराल थाना में एजीएम सह जनसेवक दीपक कुमार चंचल पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2), 316(5), 318(4) एवं धारा 7 ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
राशन गबन का मामला न्यायालय में है लंबित
मेराल के सरकारी गोदाम से राशन गबन का मामला न्यायालय में लंबित है, जिसमें सीओ यशवंत नायक द्वारा सरकारी गोदाम से 2765.84 क्विंटल चावल गबन के मामले में 34 रुपए प्रति किलो के हिसाब से कुल 94.03 लाख रुपये की वसूली का भी मामला दायर किया गया है।
राशन गबन का मामला कैसे हुआ उजागर
मेराल के सरकारी गोदाम का प्रभार अदला-बदली के दौरान करीब 3450 क्विंटल अनाज कम होने की सूचना पर तत्कालीन जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम गोपाल पांडेय द्वारा 21 फरवरी को गोदाम का जांच किया गया जिसमें 2765.84 क्विंटल अनाज गायब होने की सूचना तत्कालीन उपायुक्त को दी गई।
तत्कालीन डीसी शेखर जमुआर के निर्देश पर हुआ था एफआईआर
गढ़वा के तत्कालीन डीसी शेखर जमुआर के निर्देश पर सीओ सह प्रभारी एमओ यशवंत नायक द्वारा मेराल के तत्कालीन सहायक गोदाम प्रबंधक सह जनसेवक दीपक चंचल पर 2765.84 क्विंटल खाद्यान्न (चावल, गेहूं) का गबन करने के आरोप में 4 मार्च 2025 को मेराल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।