सड़क हादसे में एमजीसीपीएल के नाइट गार्ड की मौत, पुत्र गंभीर

सड़क हादसे में एमजीसीपीएल के नाइट गार्ड की मौत, पुत्र गंभीर

बलराम शर्मा

मेराल: निर्माणाधीन एनएच 39 पर मेराल थाना क्षेत्र के अकलवानी गांव के बस स्टैंड के समीप गुरुवार को एक सड़क हादसे में एमजीसीपीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाइट गार्ड की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन की चपेट में आने से मोपेड (लूना) पर सवार गढ़वा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी और एमजीसीपीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी का नाइट गार्ड सुरेंद्र मेहता 40 वर्ष अपने पुत्र के साथ साग सब्जी लेकर मेराल के नेनुआ मोड़ अपनी लड़की के यहां जा रहा था।

इसी क्रम में अकालवनी गांव के समीप रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार पिकअप वाहन से जोरदार टक्कर हो गई जिससे सुरेंद्र मेहता की मौत मौके पर ही हो गई जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की जानकारी मिलने पर मेराल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली और घायल पुत्र को गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा तथा शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया।