पुलिस परिवार ने पूर्व थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक को दी विदाई

पुलिस परिवार ने पूर्व थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक को दी विदाई

थाना के सफल संचालन में मिला सबका सहयोग : आदित्य नायक

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : नगर ऊंटारी थाना में रविवार को आयोजित विदाई समारोह में पुलिस परिवार ने पूर्व थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक को विदाई दी। थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने श्री नायक को बुके देकर, माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर विदाई दी। उस मौके पर थाना के पूर्व थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने कहा कि थाना के सफल संचालन में सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने मिलजुल कर सहयोग किया जिसे भुलाया नहीं जा सकता है।

उन्होंने कहा कि सभी का सहयोग मिलने के कारण ही थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं लोगों को न्याय दिलाने का प्रयास किया गया। श्री नायक ने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि लोग बड़ी उम्मीद लेकर थाना आते हैं ऐसे में उन्हें निराश नहीं होने देंगे। सभी लोगों को सम्मान के साथ हरसंभव न्याय दिलाने का काम करेंगे।

उन्होंने अंत में सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को शुभकामनाएं दी। समारोह के अंत में सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने श्री नायक को कार में बैठा कर विदा किया। उस मौके पर पुअनि संदीप कुमार, सअनि संजय पासवान, अनुज सिंह, जमुना राम, संजय महतो, बबलू मुंडा, कौशल दूबे, कलाम खां समेत सभी पुलिस कर्मी मौजूद थे।