राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो किशोर की मौत, मातम

राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो किशोर की मौत, मातम

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : रेहला-चोपन रेलखंड पर यहां चेचरिया के समीप ट्रेन से कटकर दो किशोर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना रविवार रात की है। मृतकों में शहर निवासी मंजूर खलीफा के पुत्र लकी खलीफा एवं सुडू साईं का पुत्र मुबारक साईं के नाम शामिल है। घटना के बाद गांव का माहौल गमगीन हो गया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे एक शादी समारोह में भाग लेने चेचरिया के समीप रेलवे ट्रैक के बगल में स्थित अमीन खान के घर गये थे। रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हटिया दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गये।

जिससे घटनास्थल पर ही दोनों किशोर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों के अलावे बड़ी संख्या में लोग रेलवे ट्रैक पहुंचे तथा परिजनों को सांत्वना दी। पंचनामा के बाद दोनों मृतकों का सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।