झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष बने तेज बहादुर सिंह

झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष बने तेज बहादुर सिंह

बंशीधर न्यूज

डंडई: शनिवार को झामुमो पार्टी के नये कमेटी गठन किया गया। नवगठित कमेटी में तेज बहादुर सिंह को प्रखंड अध्यक्ष, मनीरूद्दीन अंसारी को उपाध्यक्ष, अनिल राम को सचिव, कन्हाई यादव को उपाध्यक्ष और चंद्रशेखर प्रसाद को संगठन सचिव बनाया गया है।

जिला अध्यक्ष तनवीर आलम के प्रेषित पत्र के आलोक में झामुमो महासचिव विनोद कुमार पांडेय की ओर से शनिवार को उसका अनुमोदन किया गया। नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाया जाएगा। संगठन को मजबूत करने, कार्यकर्ताओं को संगठित रखने और पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार जनता की भलाई के लिए काम कर रही है और वे इस दिशा में पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। इधर,तेज बहादुर सिंह को प्रखंड अध्यक्ष बनने से प्रखंड के कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तेज बहादुर सिंह को बधाई दी और उनके नेतृत्व में संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।