डीईओ बोले-सभी का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

डीईओ बोले-सभी का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को आरकेवीएस बीएड कॉलेज के सभागार में डीईओ कैसर रजा, डीएसई अनुराग मिंज और जिले भर के निजी विद्यालय निदेशकों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में निजी स्कूलों की भागीदारी, चुनौतियों और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि डीईओ, डीएसई और समिति अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया।

अतिथियों का स्वागत कोषाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने किया। जबकि सचिव मदन प्रसाद केशरी ने विषय प्रवेश कराया। समिति के संजय सोनी ने समिति के कार्यों और प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी। मौके पर डीईओ ने कहा कि सरकारी और निजी विद्यालयों का उद्देश्य एक है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच कोई भेद नहीं है और सभी समस्याओं का मिलकर समाधान निकाला जायेगा। डीएसई अनुराग मिंज ने छोटी-छोटी शिकायतों को नजरअंदाज कर शिक्षा के मुख्य उद्देश्य पर ध्यान देने की बात कही।

समिति के अध्यक्ष ने कहा कि गढ़वा के निजी विद्यालय कम संसाधनों में भी अच्छे परिणाम दे रहे हैं और जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं। उन्होंने सरकारी संरक्षण और सहयोग की जरूरत पर बल दिया। मंच का संचालन सचिव मदन प्रसाद केशरी और धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष सुशील केशरी ने किया। कार्यक्रम में जिले के 65 से अधिक स्कूल निदेशक, शिक्षक और समिति सदस्य उपस्थित थे। अंत में अहमदाबाद विमान हादसे में मृत लोगों के लिये शोकसभा भी आयोजित की गई।