हेडमास्टर पर लगा छेड़छाड़ का आरोप, एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

बंशीधर न्यूज
सगमा : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उत्तरी सोनडीहा के हेडमास्टर ललित कुमार पर कथित छेड़छाड़ का आरोप लगा है। यह आरोप कोई और नहीं बल्कि उसी स्कूल की संयोजिका ने लगाई है। उसने धुरकी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
संयोजिका ने थाना में दिये आवेदन में लिखा है कि हर दिन की भांति गत बुधवार को 11 बजे मैं विद्यालय के स्टोर रूम में एमडीएम के चावल की बोरी की गिनती कर रही थी, उसी वक्त हेडमास्टर ललित कुमार पीछे से स्टोर रूम में आये और आकर दरवाजा बंद कर मेरा साड़ी पकड़ लिये तथा मेरे शरीर के ऊपरी हिस्सों को छूने का प्रयास किया।
जब उसने अपने बचाव में हल्ला करने का प्रयास किया तो उन्होंने उसका मुंह बंद कर मुझसे कहा कि अगर हल्ला करोगी तो तुम्हारे पति को जान से मरवा देंगे तथा तुम्हारी इज्जत नीलाम कर देंगे तुम कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगी। संयोजिका ने लिखा है कि बीते महीने भी श्री कुमार द्वारा मुझे अकेला पाकर छेड़ने का प्रयास किया जा चुका है।
उनके द्वारा जबरन अपने फोन में उसे अश्लील चित्र दिखाने की कोशिश की जाती थी तथा लगातार मुझे धमकी दी जाती थी कि अगर यह बात किसी से कहोगी तो तुम्हें संयोजिका के पद से हटा देंगे। पीड़ित महिला ने कहा कि पहले तो वह लोकलाज व नौकरी जाने के डर से चुप रही, लेकिन जब हेडमास्टर की हरकतें लगातार बढ़ती चली गई तो उन्होंने हिम्मत जुटाकर मामले की शिकायत थाना में की है।
उधर थाना प्रभारी ने उपेन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़िता का आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
क्या कहते हैं बीईईओ
"बीईईओ विजय पांडेय ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि यदि संयोजिका का आरोप सही पाया गया तो संबंधित हेडमास्टर पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय जैसे पवित्र स्थान पर इस तरह की घटनायें निंदनीय हैं और शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करती हैं।"