पुलिस पर हमला करने के मामले में पांच गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गए

पुलिस पर हमला करने के मामले में पांच गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गए

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : पुलिस ने मंगरदह गांव में गत गुरुवार को पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच हुई झड़प मामले में नामजद पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने महिला जमुना विभार से मारपीट करने के आरोपी संजय राम को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

न्यायिक हिरासत में भेजे गये आरोपियों में कृष्णा ठाकुर, अंकित सिंह, ब्रजेश कुमार, अखिलेश सिंह एवं प्रवीण सिंह के नाम शामिल हैं। गत गुरुवार को श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के मंगरदह गांव में विवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर निकाले जाने की सूचना मिलने पर बीचबचाव और रेस्क्यू करने वहां पुलिस पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया था।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान जारी है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

मारपीट के मामले में दो पक्षों ने कराया एफआईआर

मंगरदह गांव में पुलिस पर हमला किये जाने के मामले में पुलिस की ओर से एफआईआर कराये जाने के बाद नगर ऊंटारी थाने में दो और अलग अलग मामले दर्ज हुए हैं। दीपू रवि की कथित पहली पत्नी उड़ीसा की रहने वाली जमुना विभार और उसकी जेठानी लीलावती देवी ने एफआईआर दर्ज कराई है।

जमुना विभार के आवेदन के मुताबिक 11 जून को सौतन चंदा देवी ने उसकी मोबाईल लूट ली, मोबाईल मांगने पर 12 जून को सुबह सौतन चंदा देवी, उसके पिता संजय राम, मां और सास नेपाली राम की पत्नी पन्ना देवी ने मारपीट कर घायल कर दिया। उसने बताया कि मारपीट करने के बाद सौतन चंदा देवी के पिता संजय राम ने छेड़छाड़ करते हुये कपड़े फाड़ दिये।

दूसरे आवेदक लीलावती देवी के आवेदन के मुताबिक गांव के एक दर्जन लोग गुरुवार की सुबह उसके घर आकर घर के दरवाजे को तोड़ कर मारपीट की और जाति सूचक गाली गलौज करते हुये घर के बक्से का ताला तोड़ पांच लाख का गहना सहित नकद चोरी कर लिए।

उसने दिये आवेदन में मंगरदह गांव निवासी प्रमोद सिंह, अंकित सिंह, अखिलेश सिंह, किशुन सिंह की पत्नी बिंदु देवी, किशुन सिंह, डब्लू सिंह, रोहित सिंह, राजेश सिंह की पुत्री नीलम कुमारी, किरण कुमारी, प्रमोद सिंह की पुत्री अमीषा सिंह तथा मुनेश्वर सिंह की पत्नी शांति देवी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दिया है।