एनजीटी के रोक और डीसी के आदेश से बेखबर बालू माफिया, बेधड़क कर रहे बालू का उत्खनन और परिवहन

एनजीटी के रोक और डीसी के आदेश से बेखबर बालू माफिया, बेधड़क कर रहे बालू का उत्खनन और परिवहन

खास बिंदु

• पुलिस ने नावाबाजार में अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर पकड़ा 

• एनजीटी के रोक के वावजूद अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं बालू माफिया

 • एनजीटी के रोक व टास्क फोर्स की बैठक में डीसी के सख्त निर्देशों का नहीं हो रहा है अनुपालन

• शाम होते ही शुरू हो जाता है अवैध उत्खनन काला खेल

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के रोक व जिले के डीसी का सख्त निर्देश के बावजूद विश्रामपुर पुलिस अनुमंडल के कमोबेश सभी थाना क्षेत्रों में बालू का अवैध उत्खनन व परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यूं कहें कि इससे बेखबर बालू के अवैध उत्खनन व परिवहन से जुड़े माफिया अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। माफिया बेधड़क बालू का उत्खनन और परिवहन कर रहे हैं।

बताया जाता है कि शाम होते ही अवैध उत्खनन काला खेल शुरू होता है जो रात भर लुकाछिपी कर परिवहन कार्य चलता है। हालांकि शुक्रवार की देर शाम विश्रामपुर के नावाबाजार की पुलिस ने अवैध उत्खनन कर बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में लाकर पार्क किया है।

लेकिन इसे रोकने का काम सिर्फ पुलिस का नहीं है। इसके लिए बाकायदा टास्क फोर्स गठित की गई है, लेकिन इसमें शामिल पुलिस को छोड़ टास्क फोर्स में शामिल अधिकारियों की सक्रियता शून्य रहने के कारण भी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।

जबकि जिले में 11 जून को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में डीसी समीरा एस ने जिले के सभी संबंधित अधिकारियों को 10 जून से 15 अक्टूबर तक हर हाल में उठाव पर पूर्णतः रोक लगाने का सख्त निर्देश दिया है। इसके बाद भी क्षेत्र में बालू का अवैध उत्खनन व परिवहन बदस्तूर जारी है।

मानसून के दौरान नदियों से बालू उठाव क्यों है अवैधानिक

पर्यावरण संरक्षण के तहत नदियों के पारिस्थितिक संतुलन को बनाए रखने के लिए एनजीटी 10 जून से 15 अक्टूबर तक उत्खनन पर पूर्णतः रोक लगाने का निर्देश निर्गत किया है। जिससे मानसून के दौरान नदियों में पानी के प्रवाह और जलीय जीवन पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों को कम किया जा सके।

क्या कहा थाना प्रभारी ने

नावाबाजार थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि बालू लोड जब्त ट्रैक्टर के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जब्त ट्रैक्टर नावा बाजार थाने के कुंभी खुर्द निवासी अवधेश यादव की बताई जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति नियम के विरुद्ध कार्य करने का दुस्साहस करेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।