मुखिया ने किया प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

इंटर व मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
बंशीधर न्यूज
मेराल: प्रखंड मुख्यालय के मेराल पूर्वी पंचायत के मुखिया रामसागर महतो द्वारा शनिवार को पंचायत सचिवालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर जैक बोर्ड में अपने पंचायत क्षेत्र के इंटर व मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले ग्यारह छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी बीडीओ सतीश भगत, विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन, रुपू महतो सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
समारोह का शुभारंभ करते हुए मुखिया रामसागर महतो ने छात्र छात्रों की सफलता पर सभी को उज्जवल भविष्य की कामना कर उनको आगे बड़ने के लिए प्रेरित किया। बीडीओ सतीश भगत ने कहा कि कड़ी मेहनत और पढ़ाई के प्रति समर्पण से आप सभी अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति मुझे काफी लगाव है, पढ़ाई में कोई परेशानी होने पर छात्र-छात्राएं कभी भी हमसे मिल सकते हैं, यथासंभव सहयोग जरूर करूंगा।
डॉ लालमोहन ने कहा कि यह बहुत ही हर्ष की बात है कि मेराल पूर्वी के मुखिया रामसागर महतो जी अपने शपथ ग्रहण की तिथि को यादगार बनाने और अपने पंचायत क्षेत्र के मेधावी छात्र छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए 2022 से प्रत्येक वर्ष अपने निजी खर्चे से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने का कार्य करते आ रहे हैं जो सराहनीय है।
रुपू महतो ने मुखिया द्वारा किए गए प्रतिभा सम्मान समारोह का प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे अन्य प्रतिनिधियों को भी सीख लेनी चाहिए। मुखिया राम सागर महतो तथा अन्य अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम इंटर साइंस की परीक्षा में 91.6% अंक लाकर जिला टॉप करने वाला प्रभात कुमार कुशवाहा पिता अर्जुन प्रसाद कुशवाहा को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद 80.4% अंक लाने वाली इंटर की छात्रा अनामिका कुमारी पिता उदय प्रसाद गुप्ता, के बाद मैट्रिक में 85% अंक लाने वाला छात्र चन्दन कुमार पिता उपेन्द्र मेहता, 84.6% अंक लाने वाला छात्र अभय कुमार पिता उदय प्रसाद गुप्ता, 84.2% अंक लाने वाला छात्र विवेक कुमार गुप्ता पिता सुनिल साव, 82.6% वाली छात्रा नन्दनी कुमारी, पिता रघु महतो, 81.6% अंक लाने वाली छात्रा पायल कुमारी पिता संजय प्रसाद, 80% अंक लाने वाली छात्रा रुकसार खातुन पिता रहिमुदीन अंसारी, 79.4% अंक लाने वाला छात्र नितिश कुमार पिता मनोज मेहता, 76.2% अंक लाने वाली छात्रा खुशबु राज पिता अशोक महतो, 75.4% अंक लाने वाली छात्रा खुशबु अंजली कुमारी पिता अशोक कुमार मेहता को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
मंच संचालन रोहित कुमार के द्वारा किया गया समारोह में पंचायती राज एसोसिएट प्रियंका, पंचायत सचिव राधा कुमारी, रोजगार सेवक निभा तिवारी, रूपू महतो, मसूद आलम, शिक्षक विनोद कुशवाहा, वार्ड सदस्य विनोद चौधरी, देवव्रत महतो, उषा देवी, बिन्दा देवी, रहीमुद्दीन अंसारी विनेश मेहता, विन्हाई राम, मज़मुद्दीन अंसारी।