मध्य प्रदेश कमाने गये व्यक्ति की मौत, परिजनों ने शव लाने के लिये विधायक से लगाई गुहार

मध्य प्रदेश कमाने गये व्यक्ति की मौत, परिजनों ने शव लाने के लिये विधायक से लगाई गुहार

बंशीधर न्यूज

भवनाथपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदुरिया के घाघरा निवासी रामदेनी भुईयां पिता स्व शिवरतन भुईयां की मौत बीते शुक्रवार को मध्यप्रदेश के छतरपुर जिलांतर्गत नौगांव में हो गई। वह कुछ दिन पूर्व ही परिवार के भरण पोषण के लिये काम की तलाश में दूसरे प्रदेश में गया हुआ था। जानकारी के अनुसार रामदेनी भुईयां सिंदुरिया के एक ठेकेदार के साथ काम के तलाश में मध्यप्रदेश गया था, जहां वह छतरपुर जिलांतर्गत नौगांव में शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई।

इसकी सूचना नौगांव थाना के माध्यम से भवनाथपुर थाना को मिली, जिसके बाद भवनाथपुर थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। उधर कंपनी के द्वारा शव को सुरक्षित घर नहीं भेजे जाने के बाद परिजनों द्वारा इसकी गुहार क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव से की, जहां विधायक द्वारा उक्त कंपनी के अधिकारियों से बात कर मृतक के शव को उसके पैतृक आवास लाने के प्रयास में लगे हुये हैं।