डीसी ने टॉपर को दिये टैबलेट और मोबाईल कहा, अगली बार मिलेगा एक लाख का इनाम

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : नीलाम्बर-पीताम्बर बहुउद्देशीय सांस्कृतिक भवन (टाउन हॉल) गढ़वा में डीसी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में माध्यमिक/उच्चत्तर माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिये सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत डीसी दिनेश कुमार यादव, एसपी अमन कुमार, एसडीओ संजय कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। जैक बोर्ड मैट्रिक में साक्षी यादव (97 प्रतिशत) ने जिले में टॉप किया। वहीं दूसरे स्थान पर आशुतोष चौबे (96.8 प्रतिशत) और तीसरे स्थान पर सुमित कुमार (96.4 प्रतिशत) रहे। इंटर साइंस में प्रभात प्रसाद कुशवाहा (91.6 प्रतिशत), प्रिया कुमारी (90.2 प्रतिशत) और ओम कुमार तिवारी (89.4 प्रतिशत) टॉप पर रहे।
इंटर आर्ट्स में सेजल कुमारी (88.2 प्रतिशत), साक्षी कुमारी (87.2 प्रतिशत) और निक्की कुमारी (86.8 प्रतिशत) ने टॉप किया। इंटर कॉमर्स में स्नेहा कुमारी (85.8 प्रतिशत), रोहित कुमार चौधरी (83.4 प्रतिशत) और विद्या कुमारी (83.2 प्रतिशत) अव्वल रहे। जबकि सीबीएसई बोर्ड में मैट्रिक टॉपर जानवी गुप्ता (97.6 प्रतिशत), इंटर साइंस में कृष मिश्रा (93.4 प्रतिशत), इंटर कॉमर्स में सौरभ पांडेय (90.2 प्रतिशत) और इंटर आर्ट्स में दिव्या कुमारी (89.4 प्रतिशत) को सम्मानित किया गया। एसओई स्कूलों से रजिया अफरोज (90.2 प्रतिशत) और बुशरा खातून (87 प्रतिशत) भी सम्मानित हुई।
टॉपर्स को टैबलेट, मोबाईल, स्कूल बैग, वॉटर बॉटल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर डीसी, एसपी समेत अन्य पदाधिकारी ने सम्मानित किया। पहले स्थान पर रहने वालों को टैबलेट, दूसरे को मोबाईल, तीसरे को स्कूल बैग और चौथे से दसवें स्थान तक वॉटर बॉटल दी गई। समारोह में सात शिक्षकों को भी शॉल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर डीसी श्री यादव ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी चीज आपकी इच्छा शक्ति होती है, यदि आपकी इच्छा शक्ति मजबूत है तो आपका आधा से अधिक समस्या यूं ही समाप्त हो जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुये कहा कि अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से आगे बढ़ते हुये कड़ी मेहनत कर अच्छा मुकाम हासिल करें, जिससे अपने माता-पिता एवं गुरुजनों के साथ-साथ देश, राज्य व जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि अगले साल टॉप करने वालों को एक लाख रुपये, लैपटॉप/टैबलेट जैसे बड़े इनाम मिलेंगे।
एसपी अमन कुमार ने कहा कि जो बच्चे आज मैट्रिक एवं इंटर में सफलता प्राप्त किये हैं, उनके लिये यह अंतिम उपलब्धि नहीं है बल्कि यह सिर्फ एक शुरुआत है। जरूरत है कि आप अपनी सफलता पाने के लिये कड़ी मेहनत करते रहें। जब आप अपनी सफलता के प्रति जिम्मेवार नहीं रहेंगे तो आपकी जिंदगी कठिनाईयों एवं समस्याओं से भरी रहेगी।
मौके पर डीईओ कैसर रजा, डीएसई अनुराग मिंज, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अलका लकड़ा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, कार्यालय सहायक पंकज पाण्डेय, जिला अकाउंटेंट शैलेंद्र पाण्डेय, नीरज कुमार गिरी, टीचर्स सहित काफी संख्या में स्टूडेंट्स और पेरेंट्स मौजूद थे।