बीएसएम कॉलेज के कर्मियों ने प्राचार्य के खिलाफ खोला मोर्चा

बीएसएम कॉलेज के कर्मियों ने प्राचार्य के खिलाफ खोला मोर्चा

एसडीओ से की प्राचार्य की शिकायत

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : बोकारो स्टील माइंस महाविद्यालय भवनाथपुर टाउनशिप के कर्मियों ने महाविद्यालय के प्राचार्य आरपी शुक्ला के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। कर्मियों ने शनिवार को एसडीओ प्रभाकर मिर्धा को आवेदन देकर प्राचार्य के द्वारा वित्तिय अनियमितता करने के कारण वेतन व ईपीएफ का भुगतान नहीं होने का आरोप लगाया है। एसडीओ को दिये आवेदन में कर्मियों ने उल्लेख किया है कि महाविद्यालय के प्राचार्य ने शासी निकाय द्वारा गठित वित्तिय सलाहकार समिति की अवहेलना किया गया है।

उनके द्वारा अनाधिकार वित्त पदाधिकारी को पदमुक्त करना, कैश काउंटर से पैसा लेकर बैंक में जमा नहीं करना, जून 2024 से दिसंबर 2024 तक सभी कर्मचारियों का वेतन भुगतान लंबित रखना, नवंबर 2021 से मार्च 2023 तक बकाया वेतन का भुगतान नहीं करना, जनवरी 2020 से दिसंबर 2022 तक का ईपीएफ कर्मचारी के वेतन से काटकर भविष्य निधि के खाता में जमा नहीं करने का आरोप लगाया गया है।

कर्मियों ने एसडीओ से पूरे मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने एवं बकाया भुगतान कराने की मांग की है। मांग करने वालों में शिक्षक प्रतिनिधि अरविंद प्रताप सिंह सेंगर, उमेश पाठक, श्याम बिहारी सिंह, अरुण कुमार, शिव कुमार प्रसाद, मो नेयाज अहमद खान, ब्रज बिहारी सिंह, श्री राम सिंह, वीरेंद्र यादव सहित 19 कर्मियों के नाम शामिल हैं।