नि:शुल्क सामूहिक विवाह को लेकर 51 जोड़े वर-वधू के बीच वस्त्र वितरण

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : परमपूज्य अघोरेश्वनर भगवान राम नि:शुल्क सामूहिक विवाह को लेकर 21 अप्रैल को बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित 51 जोड़े वर-वधू को वस्त्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डीडीसी पशुपति नाथ मिश्रा ने अघोरेश्वर भगवान रामजी की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर डीडीसी ने कहा कि किसी भी ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगों का भला कैसे हो, इसी पर निरंतर काम करना चाहिये।
डीडीसी ने इस कार्य के लिये वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट की सराहना की और विवाह समिति के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष रंजित कुमार सिंह और सभी सदस्यों को धयवाद दिया। ट्रस्ट के अध्यक्ष सह कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट अपने स्थापना काल से समाज के उत्थान के लिये बहुत सारे नि:शुल्क सेवाएं दी रही है।
नि:शुल्क सामूहिक कन्या विवाह, नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, वस्त्र, कंबल, दवाई का वितरण, रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम समय समय पर विभिन्न स्थान पर कैंप का आयोजन कर लोगों की सहायता करती है। बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एमके सिंह ने कहा कि ट्रस्ट विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के प्रतिनिधित्व अपनी सहभागिता समाज में रहने वाले गरीब, शोषित तथा सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों के लिये सेवा भाव से विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा सहायता करती आ रही है। मौके पर ट्रस्ट के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं परमार्थी आदि उपस्थित थे।