बाजार में एनएच के किनारे अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

पहले दिन कई अस्थायी दुकानें और झोपड़ियां हटी
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : डीसी शेखर जमुआर के निर्देश पर श्री बंशीधर नगर शहर में एनएच 75 के किनारे अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सीओ विकास कुमार, श्री बंशीधर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल एवं थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक के नेतृत्व में गुरुवार को पुलिस बल के साथ नगर ऊंटारी थाना से अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया। पहले दिन थाना से लेकर बीएसएनएल ऑफिस तक एनएच 75 के दोनों ओर अतिक्रमण पर बुलडोजर चला।
प्रशासन ने ईंट से बनाये गये दुकान एवं झोपड़ी को हटाया और दुबारा अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी। हालांकि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रारंभ होते ही अतिक्रमणकारी आनन-फानन में अतिक्रमण हटाने लगे। अतिक्रमण हटने से शहर में एनएच पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त हो गया है। फिलहाल शहर को जाम से मुक्ति मिल गयी है। इस संबंध में सीओ विकास कुमार ने बताया कि डीसी साहब के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है।
लोगों को पहले अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था, किंतु लोग नहीं हटाये। अंत में प्रशासन की ओर से हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। दुबारा अतिक्रमण करने वाले लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी तथा खर्च को भी उन्हीं से वसूला जायेगा। उस मौके पर सिटी मैनेजर रवि कुमार समेत पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे।