झामुमो नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बेल मिलने पर जताई खुशी

झामुमो नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बेल मिलने पर जताई खुशी

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से बेल मिलने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने खुशी जाहिर की है। शहर के बस स्टैंड में पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुये और खुशी में जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान एक दूसरे के अलावे राहगीरों को भी मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया। मौके पर झामुमो के वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी ने खुशी जाहिर करते हुये कहा कि आज सत्य की जीत हुई है।

हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार की साजिश को नाकाम करते हुये हेमंत सोरेन को जमानत दी है। जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष है। आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को इस साजिश का जवाब जनता देगी। अनुमंडल अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय ने कहा कि आज हाईकोर्ट ने भाजपा के कुचक्र को खारिज करते हुये हेमंत सोरेन को जमानत देने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी के लोग विपक्षी नेताओं को गलत तरीके से फंसा कर परेशान करने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के इस फैसले से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आम आवाम में काफी खुशी है। उस मौके पर झामुमो नेता सूर्यदेव मेहता, निर्मल पासवान, अमरनाथ पांडेय, अमर राम, राजकुमार राम, तस्लीम खान, सुदेश्वर राम, श्रवण सिंह, इकबाल खान, मुन्ना खान, आलम, देवेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।