राज्य स्तरीय दिशा समिति की प्रेसवार्ता में युवाओं से जुड़ने की अपील

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की राज्य स्तरीय दिशा समिति के सदस्य देवेश तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार को गढ़वा परिषद भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुये केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। देवेश तिवारी ने बताया कि दिशा समिति का मुख्य उद्देश्य राज्य और जिला स्तर पर समन्वय स्थापित कर विभिन्न केंद्रीय योजनाओं को धरातल पर उतारना और आमजन को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना है।
उन्होंने गढ़वा जिले के युवाओं से आह्वान किया कि वे विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को साकार करने के लिये केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़ें और अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। श्री तिवारी ने कहा कि बेरोजगारी देश के समग्र विकास में सबसे बड़ी बाधा है। इसे दूर करने के लिये केंद्र सरकार ने एमएसएमई, स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसी योजनाएं शुरू की है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाकर स्वरोजगार के अवसर पैदा करें और दूसरों को भी रोजगार देने लायक बनें।
देवेश तिवारी ने कहा कि गढ़वा की भौगोलिक स्थिति इसे उद्योगों के लिये उपयुक्त बनाती है। बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमाओं से सटा यह क्षेत्र लघु और कुटीर उद्योगों के लिये एक बेहतरीन बाजार बन सकता है। यहां के उत्पादों को आस-पास के राज्यों में आसानी से निर्यात किया जा सकता है, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत विजन को साझा करते हुये कहा कि अब वक्त आ गया है कि हम सभी राष्ट्रीय लक्ष्यों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं और आत्मनिर्भर, समृद्ध और सक्षम भारत के निर्माण में सहयोग करें।