जिला स्तरीय अंडर-17 फुटबॉल मैच के फाईनल में रंका बना चैम्पियन, प्रमंडल स्तर पर करेगा गढ़वा का प्रतिनिधित्व

रंका की टीम ने बरडीहा को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : जिला स्तरीय 64 वीं सुब्रतो कप अंडर-17 बालक संवर्ग का फाईनल मुकाबला प्लस टू उच्च विद्यालय रंका और पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओबरा बरडीहा के बीच खेला गया। यह मैच बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा। पूरे निर्धारित समय तक दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और मुकाबला 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ।
इसके बाद मुकाबले का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ, जिसमें रंका की टीम ने 4-3 से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही रंका की टीम ने जिला स्तरीय खिताब अपने नाम कर लिया और अब वह गढ़वा जिले की ओर से प्रमंडलीय स्तर पर अंडर-17 बालक संवर्ग में प्रतिनिधित्व करेगी।
विजेता टीम प्लस टू उच्च विद्यालय रंका के खिलाड़ी को ट्रॉफी प्रदान किया गया। ट्रॉफी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अलका लकड़ा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी कुलदीप अग्रवाल, फुटबॉल संघ के अध्यक्ष आलोक मिश्रा, संकुल प्रभारी देवेंद्र नाथ उपाध्याय, रविंद्र कुमार चौबे ने प्रदान किया। उस मौके पर बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।