डीसी एसपी ने झारखंड-यूपी बॉर्डर का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता का पालन कराने और भयमुक्त, शांति पूर्वक तथा निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। जिले के डीसी शेखर जमुआर एवं एसपी दीपक कुमार पांडेय ने गुरुवार को झारखंड-यूपी बॉर्डर पर यहां बिलासपुर में बनाये गये चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीसी ने उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
एसपी ने चेक पोस्ट पर मौजूद पदाधिकारियों को सभी तरह के वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया। कहा कि चेक पोस्ट की निगरानी सीसी टीवी कैमरे से की जायेगी। चेक पोस्ट के निरीक्षण के बाद डीसी ने अनुमंडल कार्यालय में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में नामांकन को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही अनुमंडल कार्यालय सहित सभी प्रखंडों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने चुनाव को लेकर बनाये गये विभिन्न कोषांगो की जानकारी ली तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक के बाद जानकारी देते हुये डीसी शेखर जमुआर ने बताया कि भवनाथपुर विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई। साथ ही निर्वाचन आयोग के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में तैयारी को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती बिलासपुर और खोखा में बनाये गये चेक पोस्ट का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।
उस मौके पर एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, सीओ विकास कुमार सिंह, बीडीओ रौशन कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल मिश्रा, पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, नगर पंचायत के नगर प्रबंधक प्रमेय मंडिलवार समेत कई लोग मौजूद थे।