न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता से चुनावी प्रक्रिया होगा सुगम : आयुक्त

बंशीधर न्यूज
मेदिनीनगर : झारखंड विधानसभा चुनाव अंतर्गत पलामू जिले में मतदान केंद्रों पर उपलब्ध आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं के आकलन को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त बाल किशुन मुंडा ने आज विभिन्न मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिये उपलब्ध आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं के आकलन के बाद कहा कि मतदान केंद्रों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध होने से चुनावी प्रक्रिया को सुगम बनाया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को घर से मतदान की भी सुविधा दी जा रही है। इसके लिये फार्म 12 डी भरना होगा। ऐसे वरिष्ठ मतदाताओं को चिन्हित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिये की जाने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें ताकि मतदाता बेहतर महसूस करें।
इससे पूर्व आयुक्त ने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के तहत संबंधित विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर कार्यरत बीएलओ से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों, दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं की संख्या एवं उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराये जाने वाले आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं के बारे में क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने का भी निदेश दिया।
आयुक्त ने विश्रामपुर विस क्षेत्र के जेबी हाईस्कूल रेहला, मध्य विद्यालय गुरी, कधवन, केतात व मध्य विद्यालय कमता के अलावा छतरपुर तथा डालटनगंज के शहरी मतदान केंद्रों का भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान आयुक्त के सचिव विजय वर्मा, विश्रामपुर सीओ राकेश तिवारी, थाना प्रभारी सौरभ चौबे, पंडवा बीडीओ अमित कुमार झा व डालटनगंज में भ्रमण के दौरान सदर सीओ अमरदीप सिंह बलहोत्रा, प्रमंडलीय जनसंपर्क कार्यालय के एपीआरओ बिजय कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे।