कचरवा डैम के विकास से बढ़ेगी शहर की खूबसूरती : वीडी राम

बंशीधर न्यूज
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम अन्तर्गत वार्ड 5 में कचरवा डैम जीर्णोद्धार सह सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास सांसद विष्णु दयाल राम ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया। उस मौके पर सांसद ने कहा कि पूर्व के कार्यकाल से ही कचरवा डैम के जीर्णोद्धार कार्य को लेकर प्रयासरत था। पलामू जैसे आकांक्षी जिले में भी लोगों को बड़े शहरों जैसे पार्क में घूमने और नौका विहार करने की सुविधा मिले यह अब संभव हो सकेगा।
उन्होंने इसे लेकर उन्होंने केन्द्र सरकार से इसे अमृत योजना में शामिल करने का अनुरोध किया था। ताकि इसका निर्माण व जीर्णोद्धार संभव हो सके। परन्तु दुर्भाग्यवश इस क्षेत्र की जनसंख्या एक लाख से कम होने के कारण इसे अमृत योजना में शामिल नहीं किया जा सका। पूर्व में इस क्षेत्र की जनसंख्या मात्र 76 हजार थी जो अब बढ़कर एक लाख से ऊपर हो गई, तब जाकर इसे अमृत योजना के तहत जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण निर्माण की स्वीकृति मिली है।
सांसद ने कहा कि डैम निर्माण होने से न सिर्फ इस क्षेत्र की भूमिगत जल स्तर में सुधार होगी बल्कि घूमने और नौका विहार करने वाले पर्यटकों को यहां आने से यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। बता दें कि उक्त डैम का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण 9.75 करोड़ रूपये की लागत से होगा।
उन्होंने नगर निगम के पदाधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करवाने को कहा। मौके पर डालटनगंज विधायक अलोक चौरसिया, भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, निवर्तमान उपमाहापौर मंगल सिंह, सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, ईश्वरी पाण्डेय, सांसद के निजी सचिव अलख दुबे आदि उपस्थित थे।