चेंबर ऑफ कॉमर्स के सम्मेलन में चेंबर महिला संगठन टीम गठित

संगीता संयोजक व लवली आनंद सह संयोजक बनी
व्यापार एवं सामाजिक कार्य में बेहतर करने वाली दस महिलाओं को किया गया सम्मानित
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से चेंबर महिला संगठन टीम गठित करने को लेकर रविवार की शाम में यहां फैन्सी मैरेज गार्डेन में सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ चेंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक राम प्रसाद, डॉ धर्मचन्दलाल अग्रवाल, शमीम खान, उदय जायसवाल, चेम्बर अध्यक्ष शंभूनाथ सौदागर, सचिव गोपाल जायसवाल, मानद सदस्य रूपेश जायसवाल आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।
बैठक में आर्थिक रूप से कमजोर होने के बाद भी अपने व्यापार तथा सामाजिक कार्यो में अग्रसर रहने वाली दस महिलाओं को चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से शॉल ओढ़ाकर एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद चेंबर महिला टीम संगठित करने के लिये संगीता कुमारी को संयोजक तथा लवली आनन्द को सह संयोजक सहित 20 महिलाओं का चयन किया गया। बैठक में कहा गया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये इस कार्यक्रम की तैयारी की गई थी, ताकि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके।
बैठक में डॉ धर्मचन्दलाल अग्रवाल, शम्भूनाथ सौदागर एवं गोपाल जायसवाल ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में उमेश कुमार, रंजन कुमार उर्फ छोटू, आनन्द अग्रवाल, शमीम खान, विनोद कांस्यकार, ओमप्रकाश चौबे, चन्द्र प्रकाश, मिक्की जायसवाल, राजीव सोनी, रूपेश कुमार, राकेश कुमार, विकास कुमार शालू, आनन्द कुमार, रमेश कुमार, वीरेन्द्र कुमार सत्यम, वीरेन्द्र प्रसाद, गोपाल प्रसाद, अरुण कुमार सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व व्यवसायी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चेंबर उपाध्यक्ष हृदयानंद कमलापुरी ने किया।