पुत्र शोक में डूबे भाजपा नेता के घर पहुंचे बाबूलाल मरांडी

बलराम शर्मा
मेराल : झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शनिवार को गढ़वा आने पर भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के साथ हासनदाग गांव पहुंचकर पुत्र शोक में डुबे पार्टी नेता विनय कुमार चौबे एवं उनके परिवार जनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। बता दें कि 5 दिन पूर्व भाजपा नेता विनय कुमार चौबे के 25 वर्षीय बड़े पुत्र एलएलबी का छात्र पीयूष कुमार चौबे का असामयिक निधन हो गया था।
बाबूलाल मरांडी के गढ़वा आगमन पर इसकी जानकारी मिलने पर वे स्थानीय विधायक तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हासनदाग गांव पहुंच कर शोकाकुल परिवार जनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाते हुए शोक प्रकट किया। मौके पर विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने भी परिजनों को ढांढस बांधते हुए हर समय साथ खड़े रहने की बात कही।
मौके पर पलामू प्रमंडल के प्रभारी विकास प्रीतम, जिला मीडिया प्रभारी विवेकानंद चौबे, पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज पांडे, ओमप्रकाश केसरी, डॉ पतंजलि केसरी, प्रवीण पाल, शोकाकुल प्रणय चौबे, रविंद्र चौबे, कमलेश चौबे, सुभाष चौबे, अभिनय चौबे सहित कई लोग थे।